Breaking NewsTop Newsक्राइमनई दिल्लीबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
अभिनेत्री कंगना राणावत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रावण से की तुलना, विवाद गहराया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस जांच को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली को लेकर चर्चा में फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभाले कंगना राणावत ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है। जहां शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत और अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर गुटबाजी देखने को मिल रही है। अब बीएमसी द्वारा कंगना राणावत के घर और दफ्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ने से बौखलाई कंगणा राणावत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तुलना रावण से करते हुए एक ट्विट किया है।
Received many memes, this one sent by my friend @vivekagnihotri ji made me emotional.
लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी यांच्या पावलावर पाऊल ठेवून मी माझे कार्य पुढे करत राहीन.
जरी त्यांनी मला घाबरवण्याचा खूप प्रयत्न केला तरीही मी धैर्याने पुढे जात राहीन
जय हिंद, जय महाराष्ट्र 🙏 pic.twitter.com/c4KvpVcqX1— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2020
इस विवादित पोस्टर में कंगना राणावत को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है जिसे शिवाजी महाराज एक तलवार दे रहे हैं तथा बैकग्राउंड में एक रावण जैसे खलनायक को दिखाया गया है, जिसके सिर पर 10 खोपड़ियां लगी हैं और पीछे कई जेसीबी मशीनों को दिखाया गया है। रावण के रूप में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिखाया गया है।
फिल्म ‘मणिकर्णिका: झाँसी की रानी’ के सेट से अभिनेत्री कंगना राणावत की तस्वीर
बता दें कि मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने की वजह से शिवसेना ने कंगना राणावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत सहित कई नेताओं ने उन्हें मुंबई नहीं आने को कह दिया था। एक विधायक ने तो कंगना के महाराष्ट्र आने पर मुंह तोड़ने तक की धमकी दी थी। पूरे मामले में नजर बनाए हुई केंद्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना राणावत को Y+ कैटिगरी की सुरक्षा दी जिसके बाद 9 सितंबर को कंगना मुंबई पहुंचीं, लेकिन उस दिन कंगना राणावत के घर और दफ्तर पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके दफ्तर के एक हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ कर दी थी।
अभिनेत्री कंगना राणावत वाई श्रेणी की सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर जाती हुईं (फाइल फोटो)
तोड़फोड़ के बाद कंगना राणावत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, एक दिन तेरा घमंड टूटेगा। समय हमेशा एक सा नहीं रहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तुलना बाबर से भी की थी। महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर की भूमिका में खड़ी कंगना राणावत ने अब पूरे इस पूरे विवाद में कांग्रेस पार्टी को भी लपेटने की कोशिश की है। कंगना राणावत ने शुक्रवार को एक साथ लगातार तीन ट्वीट करते हुए कांग्रेस के बहाने महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना पर भी हमला बोला।
एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अभिनेत्री कंगना राणावत (फाइल फोटो)
कंगना राणावत ने एक ट्वीट कर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया और ‘शिवसेना की हालत’ पर तंज कसते हुए लिखा, ‘मेरे पसंदीदा आदर्शों में से एक महान बाला साहेब ठाकरे का सबसे बड़ा डर था कि शिवसेना किसी दिन गठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज वो अपनी पार्टी की हालत देखते तो उनकी क्या भावना होती।’
अपने परिवार के साथ अभिनेत्री कंगना राणावत
वहीं कंगना राणावत ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी से दखल देने का भी आग्रह किया। कंगना राणावत ने कहा कि क्या सोनिया गांधी उनके(अभिनेत्री) साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी? कंगना राणावत ने एक दूसरे ़ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या महाराष्ट्र में आप अपने सरकार की ओर से मेरे साथ किए गए इस बर्ताव से गुस्से में नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?’ ‘आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं। आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा। जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा। मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी।’