Breaking NewsTop Newsछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
गायिका अनुराधा पौंडवाल के बेटे आदित्य पौंडवाल का 35 साल की आयु में निधन, पूरा परिवार सदमे में

बॉलीवुड सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौंडवाल के बेटे आदित्य पौंडवाल का निधन हो गया है। आदित्य 35 साल के थे। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कई महीने से किड़नी की बीमारी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती थे। किंतु उन्हें कोई आराम नहीं मिला और समय बढ़ने के साथ उनकी बीमारी भी बढ़ती चली गई। जिसके चलते आदित्य पौंडवाल का निधन हो गया। बता दें कि अनुराधा पौंडवाल की शादी अरुण पौंडवाल से हुई थी जो प्रसिद्ध संगीतकार एसडी बर्मन के सहायक थे। खुद अरुण भी एक संगीतकार थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौंडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब बेटे आदित्य पौंडवाल के निधन की खबर से उन्हें गहरा आघात लगा है। उनकी एक बेटी कविता पौंडवाल है।
गौरतलब है कि इस साल के शुरुआत में केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने गायिका अनुराधा पौंडवाल पर 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए उन्हें अपनी बायोलॉजिक मां बताया था। हालांकि, अनुराधा पौंडवाल महिला के इस दावे को खारिज कर दिया था।