Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशवायरलसमय विशेषसोशल मीडियाहरियाणा
हरियाणा की बेटी अनुज नेहरा ने UPPCS की परीक्षा में किया टॉप, दूसरे स्थान पर भी हरियाणवी छोरी ने किया कब्ज़ा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार हरियाणा के पानीपत की रहने वाले अनुज नेहरा ने यूपीपीएससी में पहले ही प्रयास में टॉप किया है। अनुज नेहरा इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो बार दे चुकी हैं। पिछली परीक्षा में दो अंकों से चयन नहीं हो पाया था।
यूपीपीसीएस में टॉपर रहीं अनुज नेहरा को मिठाई खिलाते हुए परिवार के सदस्य
अनुज नेहरा ने बताया कि परीक्षा काफी अच्छी हुई थी किन्तु उसे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। यूपीपीसीएस टॉपर अनुज नेहरा के पिता अश्बीर सिंह फौज में हवलदार थे, अब सेवानिवृत्त है। मां गृहिणी हैं। अनुज नेहरा के भाई पीजीआई रोहतक में सर्जन है। उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणास्रोत माता-पिता हैं, जिन्होंने हमेशा सहयोग दिया। उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया। परीक्षा के दौरान वह 12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।
दसवीं और 12वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वाली अनुज नेहरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से नॉन मेडिकल में बीएससी की है। इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने की ठानी। विज्ञान संकाय में पढ़ी अनुज नेहरा ने दो वर्ष तक दिल्ली में ही कोचिंग लेकर कला विषय में मेहनत करनी शुरू कर दी थी। परीक्षा में सफल नहीं हुई। पानीपत आ गई। पर प्रयास करने नहीं छोड़े। यूपी पीएससी की परीक्षा का फार्म भरा और इसमें शानदार कामयाबी हासिल की है। अनुज ने बताया कि उसे डिप्टी कलेक्टर का पद मिलेगा। लेकिन वह एक बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देना चाहती है। आइएएस बनने का सपना है। उम्मीद है कि उसमें भी सफलता मिलेगी।
यूपीपीसीएस में दूसरे स्थान पर रहीं संगीता राघव को मिठाई खिलाते हुए परिवार के सदस्य
लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस 2018 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती में 119 डिप्टी कलेक्टर और 94 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के 976 पदों पर चयन किया गया है। हरियाणा के पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर हरियाणा के गुरुग्राम की संगीता राघव है जबकि मथुरा की ज्योति शर्मा को तीसरा और जालौन के विपिन कुमार को चौथा स्थान मिला है। पटना के कर्मवीर केशव ने पांचवां स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।