Breaking NewsTop Newsखेलदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडिया
अभिनेता अक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी संग इंस्टाग्राम लाइव पर किया खुलासा- मैं हर रोज पीता था गौमूत्र

खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने चर्चित शो ‘इन टू द वाइल्ड’ में जल्द नजर आने वाले हैं। इसमें वह बेयर ग्रिल्स के घने जंगलों के बीच एडवेंचर करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में शो का प्रोमो शेयर जारी किया गया था, जिसे लोगों को खूब पसंद किया। बता दें कि इस बीच 53 वर्षीय अक्षय कुमार ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ इंस्टाग्राम लाइव किया, जिसमें बेयर ग्रिल्स भी उनके साथ जुड़े।इस इंस्टाग्राम लाइव में अक्षय कुमार ने ‘इन टू द वाइल्ड’ के लिए काम करने का अपना अनुभव साझा किया। इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने एक्टर अक्षय कुमार से पूछा कि बेयर ग्रिल्स ने उन्हें कैसे ‘हाथी के पूप की चाय’ पीने के लिए राजी किया? इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है और वह इसे लेकर एक्साइटेड थे। अक्षय कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक कारणों से वह रोज गौमूत्र पीते थे।
गौरतलब है कि लाइव चैट में बेयर ग्रिल्स ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब लोग फेमस हो जाते हैं, तो वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर काम करना बंद कर देते हैं, क्योंकि उन्हें कमजोर दिखने का डर होता हैं लेकिन अक्षय कुमार ऐसे नहीं हैं, वह हर चीज के लिए तैयार थे। अक्षय कुमार बताते हैं कि उनके पिता उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह उन्हीं के नियम-कायदों को फॉलो करते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी इसी रास्ते पर चले।’ फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार के लाइव इंस्टाग्राम इंटरैक्शन में क्रैश किया और अक्षय कुमार की मूंछों की प्रशंसा की, जो उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए उगाई है। रणवीर सिंह ने अक्षय को मूंछों और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
एपिसोड ‘Into the wild’ की शुटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स
बता दें कि ‘इन टू द वाइल्ड’ का यह स्पेशल एपिसोड इस साल की शुरुआत में बांदीपुर नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में शूट किया गया था। ‘इन टू द वाइल्ड’ का यह एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होगा और 14 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर रात 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा।