Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशप्रदेशमध्य प्रदेशसोशल मीडिया
Trending

मध्यप्रदेश में आईटीबीपी जवान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, सीएम शिवराज से लगाई गुहार !

इसे देश का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि एक जवान जो काबुल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात हैं वहीं उसका परिवार मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूमाफियाओं से परेशान है।

क्या है मामला ?

ये मामला मध्यप्रदेश ग्वालियर के डबरा क्षेत्र का हैं जहां
आईटीबीपी जवान का परिवार रहता है। उनके परिवार को आये दिन गांव के ही दबंग गुट्टी बघेल और उनके बेटे द्वारा धमकाया जा रहा है।

काबुल में तैनात जवान सतैंद्र यादव

इस जमीन विवाद को सुलझाने के लिये 4 अगस्त 2020 को क्षेत्रीय प्रषासन द्वारा सीमांकन कराया गया। राजस्व निरीक्षक हरी सिंह और पटवारी अमित कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में भूमि सीमांकन की कार्रवाई की और पिता हुकुम यादव से हस्ताक्षर भी करा लिए गए। जवान के पिता ने विवाद सुलझने के बाद जमीन के चारों ओर पिलर और तार से फेंसिंग करवाई लेकिन गांव के दबंगों ने इसे उखाड़ फैंक दिया और परिवार के लोगों को मारने की धमकी भी दी। जवान के पिता हुकुम यादव ने फिर से पुलिस में इसकी शिकायत की है। साथ ही गुट्टी और उसके लड़कों पर कार्रवाई की मांग की है।

उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है मामला !

जवान सतेंद्र की परेशानी से भारतीय  दूतावास में तैनात अफसर भी अवगत हैं। अफसरों के सामने सतेंद्र कई बार अपनी बात रखी है। ऐसे में इसकी समस्या के निराकरण के लिए भारतीय दूतावास के फर्स्ट सेक्रेटरी (सिक्योरिटी) ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्र लिखा है। साथ ही कहा है कि उसकी समस्या का निराकरण किया जाए। भारतीय दूतावास के अफसर ने ग्वालियर कलेक्टर को यह भी कहा है कि आप काबुल की स्थिति से वाकिफ हैं। ऐसे में दूतावास की सुरक्षा में तैनात सतेंद्र यादव अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभा रहे हैं। ऐसे में दूतावास की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

कार्रवाई का दिया भरोसा
वहीं, भारतीय दूतावास और सतेंद्र की शिकायत पर मीडिया से बात करते हुए एसडीएम डबरा आरके पांडेय ने कहा है कि जवान सतेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा। गौरतलब है कि दबंग गट्टू बघेल का हौसला बुलंद है। प्रशासन ने इस विवाद को निपटा दिया था। उसके बाद उसने फिर पिलर को तोड़ दिया है। इस विवाद की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है और लोग प्रषासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close