Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

संसद भवन के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा कश्मीरी युवक गिरफ्तार, कोड वर्ड में लिखी चिट्ठी से शक गहराया

संसद भवन के पास विजय चौक पर एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक वह कश्मीर के बटगांव का रहने वाला है। बुधवार सुबह दस बजे सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल) के जवानों ने जब उसे रोककर पूछताछ की, तब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक होने पर सीआरपीएफ ने उसे हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

डीसीपी डॉ. ईश सिंघल का कहना है कि पूछताछ अभी पूरी नहीं हो पाई है। वह सही-सही नहीं बता रहा है कि विजय चौक के पास क्यों घूम रहा था। उसके पास से मिले दस्तावेज में उसकी अलग-अलग पहचान है। उसके पास एक चिट्ठी भी मिली है जो कोड वर्ड में लिखी गई है। फिलहाल जांच जारी है।

गिरफ्तार युवक के पास से दो आई कार्ड मिले हैं जिनपर नाम अलग-अलग हैं। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों का युवक पर शक और बढ़ गया है। इतना ही नहीं वह बार-बार अपने बयान बदलते हुए कह रहा है कि साल 2016 में वह दिल्ली में घूमने आया था और यहीं रहने लगा। कभी कहता है कि वह लॉकडाउन में यहां फंस गया है। फिलहाल, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बता दें कि दिल्ली के धौला कुआं से हाल ही में एक ISIS आतंकी के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। युवक के पास से एक कोडवर्ड में लिखी चिट्ठी भी बरामद हुई है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close