Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेशवायरलसोशल मीडिया

श्रीनगर सीआरपीएफ की पहली महिला आईजी बनीं चारु सिन्हा, आतंकियों के खिलाफ करेंगी ऑपरेशन की अगुवाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कश्मीर सेक्टर को पहली बार महिला पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मिल गई है। बता दें कि इस पद पर अब वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को तैनात किया गया है। जो जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर सेक्टर का कार्यभार संभालेंगी। चारू सिन्हा 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। तेलंगाना काडर की चारू सिन्हा सीआरपीएफ (CRPF) के बिहार सेक्टर की आईजी रह चुकी हैं और उन्हें नक्सलियों से निपटने का भी अनुभव है। चारू सिन्हा अब तक जम्मू में सीआरपीएफ की आईजी थी। श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ को शीर्ष पद पर कभी महिला अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। आईजी के तौर पर चारू सिन्हा भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस के साथ भी सहयोग करेंगी।

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। इस सेक्टर की शुरुआत 2005 में हुई थी। अब तक कभी भी यहां पर आईजी के रूप में महिला अफसर की तैनाती नहीं हुई थी। इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अंजाम देना है। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और तीन महिला कंपनी आती है। इसके अलावा श्रीनगर सेक्टर का ग्रुप सेंटर-श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close