Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
आम आदमी पार्टी ने कराया उत्तर प्रदेश में जातिवादी सर्वे, आप सांसद संजय सिंह ने ली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में लोगों के पास अनोखे सर्वे को लेकर फोन कॉल आने का एक ताज़ा मामला सामने आया है। जिसमें जातिवादी सवालों को लेकर फोन किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस सर्वे में पूछा जा रहा है कि क्या योगी सरकार में सिर्फ ठाकुर समाज के लिए काम किए जा रहे हैं। फोन कॉल के ऑडियो में लोगों से जो बातें कही या पूछी जाती हैं उसे गोपनीय रखने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि +917447178543 फोन नंबर से स्थानीय लोगों के पास कॉल आ रहा है।
लोगों के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शासन के निर्देश पर यह मामला दर्ज किया गया है।
उत्तरप्रदेश में ब्राह्मणों और दलितों की हत्या करना अपराध नही लेकिन योगी सरकार जातिवादी हैं या नही इसका सर्वे कराना अपराध है।सरकार जातिवादी नही तो सर्वे से डर क्यों? सर्वे मैंने कराया हैं जांच में जनता का पैसा बर्बाद मत करो जो पूछना है मुझसे पूछो। "योगी जी का एक और मुकदमा" pic.twitter.com/JhQFQ2lMHz
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2020
इस जातिवादी सर्वे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जिम्मेदारी लेते हुए एक ट्वीट के जरिए खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने ही उत्तर प्रदेश में सर्वे करवाया है। यूपी पुलिस को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर मुझसे पुछताछ कर सकती है, मैं किसी भी सुनवाई के लिए तैयार हूं। यूपी में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है, दलित मारे जा रहे हैं। इसलिए जातिवाद पर सर्वे कराना कोई अपराध नहीं है।