Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

आम आदमी पार्टी ने कराया उत्तर प्रदेश में जातिवादी सर्वे, आप सांसद संजय सिंह ने ली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में लोगों के पास अनोखे सर्वे को लेकर फोन कॉल आने का एक ताज़ा मामला सामने आया है। जिसमें जातिवादी सवालों को लेकर फोन किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस सर्वे में पूछा जा रहा है कि क्या योगी सरकार में सिर्फ ठाकुर समाज के लिए काम किए जा रहे हैं। फोन कॉल के ऑडियो में लोगों से जो बातें कही या पूछी जाती हैं उसे गोपनीय रखने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि +917447178543 फोन नंबर से स्थानीय लोगों के पास कॉल आ रहा है।

लोगों के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शासन के निर्देश पर यह मामला दर्ज किया गया है।

इस जातिवादी सर्वे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जिम्मेदारी लेते हुए एक ट्वीट के जरिए खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने ही उत्तर प्रदेश में सर्वे करवाया है। यूपी पुलिस को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर मुझसे पुछताछ कर सकती है, मैं किसी भी सुनवाई के लिए तैयार हूं। यूपी में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है, दलित मारे जा रहे हैं। इसलिए जातिवाद पर सर्वे कराना कोई अपराध नहीं है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close