
पंजाब के गांव भगवानपुर में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज सिंह (28) की उस समय कुछ पुलिसवालों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह कार में परिवार के साथ लौट रहे थे। 5 पुलिस कर्मचारियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सीएम की सिक्योरिटी में तैनात बताया जा रहा है। एएसआई बलकार, एएसआई रणजीत, हेड कांस्टेबल अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदर, एएसआई बलजीत और एक अन्य सिमरत को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस ने धारा 302, 148, 149 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 6 महीने पहले एएसआई बलकार का मृतक गुरमेज के साथ बटाला में झगड़ा हुआ था। आरोपियों के पास से पिस्टल, दो कारतूस और दो चले कारतूस के खोल बरामद हुए हैं।
मृतक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज सिंह के पिता अमरीक सिंह ने बताया, रविवार रात वह, पत्नी गुरदीप कौर, बेटा गुरमेज सिंह (पप्पी), बहू अमृत कौर एक समारोह से घर की ओर लौट रहे थे। गांव के पास ऑल्टो व स्विफ्ट में आए पुलिसवालों ने रास्ता रोका। दोनों कारों से 6 लोग उतरे जिनमें 5 पुलिसवाले भी थे। सभी नशे में थे। कार क्रॉस करने का झूठा मामला बनाते हुए सभी पुलिसकर्मी कहासुनी करने लगे, जब बेटा गुरमेज बाहर निकला तो एएसआई बलजीत ने गोली मार दी। बचाने की कोशिश करने पर आगे आ रहे गांववालों पर भी फायर किए। पीछा कर रहे लोगों ने 1 हमलावर काबू कर लिया। वडाला बांगर के पास पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।