Breaking NewsTop Newsक्राइमप्रदेशवायरल

गणेश पूजा में शामिल हुए एक शख्स की बेरहमी से हत्या, तमिलनाडु के रामनाथपुरम का मामला।

A person involved in Ganesh Puja was killed in Ramanathapuram, TN

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं उसके दोस्त को चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया । सोशल मीडिया के दावों की मानें तो अरुण गणेश पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए था तभी कट्टरपंथियों ने उसे निशाना बना लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड में 9 सदस्य शामिल थे।

बता दें कि अरुण प्रकाश (उम्र 22) कल्लार स्ट्रीट, रामनाथपुरम, रामनाथपुरम जिले के समिनाथन के पुत्र हैं। वह अपने दोस्त योगेश्वरन (23) के साथ उसी इलाके के सुरेश के बेटे के साथ था। वे कल दोपहर केंद्र के पास खड़े होकर बात कर रहे थे तभी 3 मोटर साइकिलों पर आए 9 व्यक्तियों के गिरोह ने दोनों को घेर लिया और 2 को चाकू से हमला कर फरार हो गए। घायल किशोरों में से दो को उपचार के लिए रामनाथपुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं बिना किसी इलाज के अरुण प्रकाश की दर्दनाक मौत हो गई। योगेश्वरन को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। रामनाथपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस जांच के पहले चरण में पता चला है कि हत्या में शामिल लोग रामनाथपुरम के थे। इसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है। घटना जहां रामनाथपुरम में दोपहर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, उसने बड़ी हलचल मचाई। घटना के बाद जिस इलाके में हत्या हुई, वहां सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close