Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

विरोध के बावजूद जेईई मेन्स की परीक्षा लखनऊ में शुरू, योगी सरकार ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैश्विक महामारी कोरोना काल के बीच आखिरकार मंगलवार से आईआईटी समेत अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। लखनऊ में कोरोना वायरस के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति बहुत कम ही दिखाई दे रही है। सुबह की पाली में कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थी इक्का दुक्का पहुंचे। बता दें कि लखनऊ में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी है। जेईई की परीक्षा से पहले लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने जेईई और नीट परीक्षा के लिए समीक्षा की थी।

आयन जोन बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी, आजाद टेक्निकल कैम्पस, आजाद पुरम बांग्ला बाजार निकट सीआरपीएफ कैंप बिजनौर, आयन डिजिटल जोन तिवारीपुर निकट सीएसआइआर सीडीआरआई जानकीपुरम एक्सटेंशन समेत कुल चार केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बैचलर ऑफ अर्टिटेक्चर (B.Arch.) की परीक्षा है। परीक्षा दो पालियों में होनी है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड प्रोटोकॉल और सेनिटाइजेशन का पूरा पालन कराए जाने का ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कार्यशील हैं या नहीं हैं। डीएम ने कहा है कि प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखने की व्यवस्था की जाए। जिससे बगैर मास्क आने वाले परीक्षार्थी तुरन्त भुगतान कर मास्क ले सकें। बगैर मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

आईआईटी और ट्रिपल आईआईटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेंस परीक्षा में यूपी से 100706 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा यूपी के 66 केंद्रों पर आयोजित होनी है। यह परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक 12 चरणों में आयोजित होगी। जबकि आगामी 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा में 166582 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिनके लिए यूपी में 320 सेंटर बनाये गए हैं। वहीं दोनों ही परीक्षाओं में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close