Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किया ट्विट

लंबे समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्विट कर यह जानकारी दी।

84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से ग्रस्त होने के बाद आर्मी अस्पताल में एडमिट करवाए गए थे। इलाज के दौरान ही प्रणब मुखर्जी को फेफड़ों का इंफेक्शन हो गया था। जिसके कारण वो सेप्टिक शॉक में थे। उनका इलाज वेंटिलेटर पर लगातार चल रहा था। बता दें कि प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे, 15 जून, 2012 को प्रणव मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति बने थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर अफवाह उड़ाई गई थी। तब पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्विट कर उस खबर को अफवाह बताया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close