Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

आईएएस अफसर अशोक खेमका ने सीबीआई की कार्यशैली, बजट पर सवाल उठाते हुए किया ट्विट

अपने 28 साल की नौकरी में 53 बार तबादले का सामना कर चुके हरियाणा में आईएएस अधिकारी अशोक खेमका हमेशा अपने तबादलों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते रहे हैं। अब आईएएस अफसर खेमका ने सीबीआई, उसके बजट और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ट्विट किया है। जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गए हैं।

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर ट्विट किया है। बता दें कि पूर्व में मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी), मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी), लोकपाल और लोकायुक्तों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए भी आईएएस खेमका कई ट्विट कर चुके हैं। सोमवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि ‘सीबीआई का सालाना बजट 800 करोड़ रुपये। किसे सजा हुई, कौन बरी हुआ, किसे लटकाया, जवाबदेही कैसे तय हो? पिछले सालों का ही हिसाब कर लो। किस बड़े आदमी की सजा हुई? हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं।’

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सवाल उठाते हुए 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट किया था कि राज्य स्तरीय आयोजन करने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। इसी आयोजन पर कितना पैसा खर्च हुआ, यही पता लगा लें तो भ्रष्टाचार का पता लग जाएगा। अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के प्रमुख सचिव अशोक खेमका सोशल मीडिया को सरकारी तंत्र पर चोट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का हथियार बनाते रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close