Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमदेशप्रदेशमध्य प्रदेशवायरलविदेशसोशल मीडिया
मध्यप्रदेश में एक मकान पर लहराया गया पाकिस्तानी झंडा, मकान मालिक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के देवास के निकट शिप्रा में एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने के मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन में हड़कंप मच गया। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाया। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र के संबंधित तहसीलदार ने एक राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह को मौके पर यह जानने के लिए भेजा था कि क्या यह झंडा वास्तव में एक पाकिस्तानी झंडा है। लाखन ने बताया, ‘जब मैं फारुख खान से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके नाबालिग बेटे ने अज्ञानता के कारण पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था और जब उन्हें पता चला तो उन्होंने झंडा जला दिया।’ खान टायर पंचर रिपेयर की दुकान चलाते हैं। पुलिस फारुख खान से यह पता करने का प्रयास कर रही है कि उसके घर में यह पाकिस्तानी झंडा कैसे और क्यों आया है? गौरतलब है कि प्रशासनिक जांच में फारुख खान ने झंडा जला देने की बात कही थी परंतु पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान उनके घर से पाकिस्तान का झंडा बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि देवास जिले के शिप्रा गाँव के निवासी फारुख खान को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने और सौहार्द बिगाड़ने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मकान मालिक का नाम फारुख खां है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 153A के तहत केस दर्ज कर लिया है। लोक शांति में विघ्न डालने या ऐसी संभावना होने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई कर झंडा भी जब्त कर लिया है। औद्योगिक थाने की पुलिस झंडे के साथ फारुख खान को भी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची है। कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।