Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशवायरलविदेशसाहित्यसोशल मीडिया
Trending

मोहब्बत को समर्पित है राजपाल सिंह चौहान की कविता ‘ये झुमका’

                       ये झुमका

महकती अदाओं का ख्याल है ये झुमका
अनसुलझे सवालों का जबाव है ये झुमका

ये झुमका ही है जिसने सबको सताया
गज़ल गीतकार सब इसी ने हमें बनाया

इसी को देख लिख दिए किस्से कहानी
कभी बना कोई दीवाना तो कहीं शुरु हुई नई कहानी

हमारी प्रेम कहानी का मीठा ख्याल है ये झुमका
लगाई जिसने आग वो आफताब है ये झुमका

इस झुमके ने मुझे भी सताया है
तुम से मिलाया और तुम्हारा ही बनाया है
तुम से मिलाया और तुम्हारा ही बनाया है

✍️ राजपाल सिंह चौहान

ग्वालियर (मध्यप्रदेश)

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close