Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसाहित्यसोशल मीडिया
मजलिस आर्ट फोरम ने वर्चुअल कला प्रर्दशनी का किया आयोजन

लॉकडाउन के दौरान बेशक सब कुछ थमा हुआ सा लग रहा है। मगर कलाकार अपनी प्रतिभा को कैद नहीं कर पा रहे हैं। कला की अभिव्यक्ति के नए माध्यम से चित्रकार इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
Mojarto NDTV के सहयोग से भारत में पहली बार एक वर्चुअल कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है जिसमें मजलिस अपने 27 कलाकारों की बेहतरीन और शानदार पेंटिंग आपके सम्मुख प्रदर्शित कर रही है। मजलिस एक बेहतरीन और गरिमामय कला मंच Mojarto की कला प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही है। सभी माध्यमों जैसे ऑयल पेंट, एक्रिलिक और वॉटर कलर के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों, विषयों पर कार्य कर रहे अपने 27 कलाकारों के साथ अपनी बेहतरीन चित्रों को मजलिस लेकर आया है।
रोमांसिंग ड्रीम्स
इस ह्रदय को छूने वाली ऑनलाईन विज़ुअल कला प्रदर्शनी में मजलिस के बूथ पर नीचे दिए गए लिंक पर आकर आप भी शामिल हो सकते हैं:-
https://befd.floor.bz/cast
दिनांक :- 28-30 अगस्त 2020
समय :- 9 am से 9 pm