Breaking NewsTop NewsTravelक्राइमदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक पत्रकार को बताया राष्ट्रीय कुत्ता, विवाद शुरू

अपने ट्वीट और स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कमरा ने बैठे-बैठे एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जिसमें कुणाल कामरा ने एक तीर से दो निशाने लगाने का प्रयास किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ वीडियो शूट करने को लेकर देश में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और पत्रकार अर्णब गोस्वामी और कुणाल कामरा के बीच चल रहे कोल्ड वॉर से हर कोई वाकिफ है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर है तो वहीं राष्ट्रीय कुत्ता अर्णब गोस्वामी है।
National bird peacock
National Dog Arnab Goswami— Kunal Kamra (@kunalkamra88) August 27, 2020
कॉमेडियन कुणाल कमरा के ट्वीट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने इस ट्विट पर असहमति जताई है तो कुछ लोगों ने उनके इस ट्विट पर सहमति जताते हुए कहा कि अर्णव टीवी डिबेट के दौरान जिस तरह से चीखता हैं उसे देखकर आपको नही लगता हैं कि यह एक पत्रकार हैं बल्कि इसे सुनने के बाद आपको गाली में भौंकने वाले जानवर की याद आ जाती हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष के शुरुआती महीने में इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान कुणाल कामरा ने अर्णब गोस्वामी से पूछा था- “आप कायर हैं या पत्रकार? दर्शक जानना चाहते हैं कि आज आप कायर हैं या देशभक्त? अर्णब यह देशहित के लिए है। मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा हूं। आप मेरी बातों का खंडन कीजिए। आपको बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।”
I did this for my hero…
I did it for Rohit pic.twitter.com/aMSdiTanHo— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 28, 2020
कुणाल कामरा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मैंने यह अपने हीरो रोहित (वेमुला) के लिए किया।” उन्होंने ट्वीट कर बताया भी था कि लखनऊ से मुंबई वापस लौटते वक्त भी वे अर्णब के साथ फ्लाइट में थे। तब भी उन्होंने बातचीत की कोशिश की थी, लेकिन अर्णब ने उन्हें दूर हटा दिया था।