Breaking NewsTechTop Newsक्राइमजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजस्थानवायरलसोशल मीडिया
IAS अधिकारी टीना डाबी ने अपने नाम से चल रहे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर दर्ज कराई एफआईआर

कोरोना वायरस के चलते जहां देश भर में ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता बढ़ गई है वहीं कुछ जालसाज लोग इस ऑनलाइन शिक्षा को हथियार बनाकर युवाओं को गुमराह करने में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी टीना डाबी अपने नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट्स से खासी परेशान चल रही हैं। श्रीगंगानगर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने उनके नाम से 10 फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया है। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। टीना डाबी की शिकायत पर गंगानगर के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया है कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबद्ध धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है।
गंगानगर कोतवाली थानाधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि आईएएस अधिकारी डाबी ने परिवाद दिया है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा उनके नाम से फेसबुक पर 10 फर्जी अकाउंट बना रखे हैं। इन्हें अलग अलग लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है। विदित हो कि इनमें कुछ आईडी उनके नाम से मिलती जुलती हैं, लेकिन प्रोफाइल फोटो और कंटेंट उनके नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस परिवाद पर आईटी एक्ट 66 सी व डी और आईपीसी की धारा 419 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने पति और आईएएस अधिकारी आमिर अतहर खान के साथ आईएएस अधिकारी टीना डाबी (फाइल फोटो)
बता दें कि टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। वह IAS ट्रेनिंग में भी अव्वल रही थीं। इसके लिए उन्हें प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। उन्होंने उसी साल आईएएस परीक्षा में दूसरे नंबर पर रहे आमिर अतहर खान से शादी की थी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई थी। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। IAS अधिकारी टीना डाबी अभी राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला परिषद की सीईओ हैं।