Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा

संविधान में आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ टिप्पणी करने पर अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने एक बार फिर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। बता दें कि अभिनेत्री कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देश के संविधान में आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ एक पोस्ट लिखी है जिसके बाद अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने कंगना के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 23 अगस्त को अभिनेत्री कंगना राणावत के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें कंगना ने भारतीय संविधान को जातिवादी बताया है और ऐसे संविधान को खत्म करने की बात कही है। आरोप है कि कंगना ने अपने पोस्ट के जरिए जनता को इस बारे में बात करने के लिए उकसाया और भड़काया है। जाति व्यवस्था का हवाला देकर एससी/एसटी व ओबीसी व सामान्य वर्ग को आपस को लड़ाने की कोशिश कर रही है जो कि देश विरोधी है। इस संबंध में बुधवार को अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साइबर थाना पुलिस व सेक्टर-37 में शिकायत देकर कंगना के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

विदित हो कि कंगना राणावत ने संविधान में आरक्षण को शामिल किए जाने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मॉडर्न भारतीयों ने जाति व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया है। लेकिन छोटे शहरों में लोग जानते है कि यह कानून अब और स्वीकार्य नहीं है। कंगना ने आगे लिखा कि कुछ लोगों के लिए यह किसी को दुख देकर खुशी पाने से ज्यादा कुछ भी नहीं है। आरक्षण पर केवल हमारा संविधान कायम है। चलो इस पर बात करते हैं।

गौरतलब है कि ट्विटर पर कंगना के खिलाफ मुहीम भी छेड़ी गई है और कंगना राणावत ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। अपनी आरक्षण संबंधी टिप्पणी देने के बाद ट्विटर पर #BoycottKangana ट्रेंड कर रहा है। वहीं कुछ लोग अभिनेत्री कंगना के समर्थन में भी उतर आए हैं, जिसके बाद #IStandWithKangana ट्रेंड करना लगा।

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले को लेकर बॉलीवुड के कुछ एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर इत्यादि के कैम्प के संदर्भ में आक्रामक बयानबाजी भी कर रही है जिससे वह काफी सुर्खियों में हैं।

अपनी बहन रंगोली के साथ अभिनेत्री कंगना राणावत

बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर आवाज उठाने का दावा करने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत की बहन रंगोली ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने, फिल्मों और विज्ञापनों को लेकर डील को मैनेज करने इत्यादि काम देखती है। मीडिया और सोशल मीडिया पर जब भी कोई कलाकार कंगना राणावत के किसी ब्यान, काम इत्यादि से अपनी असहमति जताता है तो कंगना राणावत की बहन रंगोली ही सबसे पहले उन अस्वीकार्य बयानों पर आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त करती है। कुछ वर्षों पहले अभिनेता शेखर सुमन, उनके बेटे अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप और बयानों को लेकर भी कंगना राणावत चर्चा में रही थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close