Breaking NewsBusinessLife StyleTechTop NewsTravelनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया
कोरोना काल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए खरीदा गया 65 करोड़ रुपए का विशेष विमान

बेशक देशभर में कोरोना वायरस के चलते देश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल चल रही है। राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है। किंतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अमेरिका की कंपनी से 65 करोड़ रुपए में विशेष विमान खरीदने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह विशेष विमान 7 सीटर बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 (King Air B-250) जीटी में उड़ान भरेंगे। गौरतलब है कि यह विमान दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद मानी जाती है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में कमलनाथ सरकार आने पर उन्होंने इस फैसले को बदल दिया था।
राज्य सरकार ने अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है। यह विमान अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था। इसके पहले सरकार एक हेलीकाप्टर भी बेच चुकी है। प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है। ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे।
जानिए क्या हैं इस विमान की खासियत
– इस विमान का इंटीरियर बहुत ही शानदार है।
– विमान में लगी सभी सीटों से आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है।
– यह दुनिया बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है।
– इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम
– ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम
– ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है।
– डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो
– इसकी अधिकतम स्पीड- 574 किलोमीटर प्रति घंटा है।
– 867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है।
– एक बार उड़ने पर 3185 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।
– इसमें एक साथ 9 लोग बैठ सकते हैं।
– सामान भार क्षमता- 249 किलोग्राम है।
DGCA की पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नए विमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। विमान को भारत में रजिस्टर्ड कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने में करीब 10 दिन का समय लग सकता है।