Breaking NewsBusinessLife StyleTechTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलव्यापारसोशल मीडिया
“कला और वर्तमान परिदृश्य पर अंश फाऊंडेशन ने आयोजित किया वेबिनार”

जानी मानी समाज सेवी संस्था अंश फाउंडेशन ने “कला और उसके वर्तमान परिदृश्य” पर 21 अगस्त शाम 6:00 बजे फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन किया। जिसके वक्ता ‘सिद्धारत बेरी’ जी रहे।
सिद्धारत बेरी’ ने सबसे पहले अपने अनुभवों का वर्णन किया कि वो कैसे इस क्षेत्र में आये।
उन्होंने बताया कि यह कला नहीं बल्कि कलाकार को बेचने के बारे में है। भारतीय कलाकार प्रतिभाशाली हैं और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है। कला को बेचने में promotion, human touch और pricing महत्वपूर्ण है धैर्य की भी आवश्यकता है। एक बार जब कलाकार एक ब्रांड बन जाएंगे तो भविष्य में बेहतर pricing होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास एक महान संस्कृति है और दुनिया एशियाई समकालीन कला को देख रही है।
प्रस्तुति बहुत प्रभावी रही। इस सेशन में अधिक मात्रा में लोगों की भागीदारी रही और यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा। अंश फाउंडेशन द्वारा उनके फेसबुक पेज पर समय-समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन किया जाता रहा है । जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके। वेबिनार आयोजन के बारे में अंश फाऊंडेशन की फाउंडर अंजलि गुप्ता ने बताया उनका उद्देश्य लोगों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना है और अंश फाऊंडेशन इसी दिशा में कार्य कर रही है ।