Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीवायरलविदेशसोशल मीडिया
ISIS आतंकी अबू यूसुफ के यूपी के घर से मिले 2 मानव बम जैकेट और विस्फोटक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के बलरामपुर स्थित घर से दो मानव बम जैकेट, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, ISIS का झंडा और भड़काऊ साहित्य बरामद किया गया है। दिल्ली एटीएस ने इन सारी चीजों की बरामदगी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, जो मानव बम जैकेट बरामद किया गया है उसे फिदायीन हमले में इस्तेमाल किया जाना था। अबू यूसुफ के पिता मोबिन और भतीजे समेत तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए शनिवार रात हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक को टेस्ट करने के लिए आतंकी यूसुफ ने गांव के पास ही कब्रिस्तान में विस्फोटक की टेस्टिंग की थी। दिल्ली के धौलकुआं में युसूफ की गिरफ्तारी के बाद ही कई राज खुलने लगे थे। इसी कड़ी में बलरामपुर गांव का नाम सामने आया तो यूपी पुलिस और यहां की एटीएस भी अलर्ट हो गई। पहले वह युसूफ बताकर सबको गुमराह करता रहा था। बाद में पता चला कि उसका असली नाम मुस्तकीम है और बढ़या गांव में रहने वाले कफील खान का बेटा है। पुलिस की पूछताछ में यूसुफ के घरवालों ने बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार होने से 2 दिन पहले उसका एक कोरियर भी आया था। अगले दिन वह घर से जाते हुए लखनऊ जाने की बात कह कर गया था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि लखनऊ पहुंचने के बाद आतंकी यूसुफ ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।
आतंकी अबू यूसुफ के पिता वकील अहमद को अपने बेटे की करतूत पर अफसोस जताते हुए कहा कि बुजुर्गों ने जो इज्जत कमाई थी उसे अबु यूसुफ ने मिट्टी में मिला दिया। पिता के मुताबिक उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। अगर मुझे कुछ भी पता होता इस बारे में तो उसको रोकता, घर से निकाल देता। अबु युसूफ के भाई आकिब ने बताया कि उसने अबु यूसुफ के कमरे में काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से ‘अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’ लिखा देखा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि यह आईएसआईएस का झंडा है।