Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया
UGC की शिकायत पर IIPM के निदेशक अरिंदम चौधरी गिरफ्तार, सर्विस टैक्स चोरी का है मामला

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट (IIPM) के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी को सर्विस टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी यूजीसी की शिकायत पर हुई है। सीजीएसटी साउथ दिल्ली कमिश्नरेट ने 21 अगस्त को वित्त अधिनियम की धारा 89 के तहत अरिंदम चौधरी को गिरफ्तार किया था। टैक्स में गड़बड़ी के आरोपों के चलते चौधरी की गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि अरिंदम चौधरी को इससे पहले भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था। तब अरिंदम चौधरी को पुलिस ने उन्हें मेडिकल डिग्री के जाली सर्टिफिकेट अवैध रूप से जमा के आरोप में पकड़ा था।
एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में अरिंदम चौधरी के साथ शाहरुख खान (फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक, यूजीसी ने सेंट्रल जीएसटी के पास आईआईपीएम और अरिंदम चौधरी पर सर्विस टैक्स चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। जीएसटी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी पर बैलेंसशीट में हेराफेरी का आरोप है। अरिंदम को गिरफ्तार करने के बाद सीजीएसटी की टीम ने दिल्ली की एक अदालत में उसे पेश किया, जहां कोर्ट ने अरिंदम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि जिस कंपनी में हेराफेरी की बात कही जा रही है, उस कंपनी का 90% शेयर अरिंदम चौधरी के पास ही है। अरिंदम चौधरी पर टैक्स में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। अरिंदम चौधरी पर लगभग 23 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स क्रेडिट के अनुचित दावे से संबंधित आरोप हैं। इसके अलावा गुरुदास मलिक ठाकुर नाम के एक अन्य शख्स को भी इन्हीं अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि अरिंदम चौधरी के मुख्य चार बिज़नेस थे, मैनेजमेंट एजुकेशन, कन्सल्टिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस और मीडिया। इनमें से सबसे चर्चित रहा उनका मैंनेजमेंट एजुकेशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (IIPM) है। जानकारी के मुताबिक, एक वक़्त इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार 2010-11 में अरिंदम चौधरी की इन कंपनियों ने कुल 533 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया था। जिसमें से अकेले IIPM ने ही 349 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया था। मगर कुछ कारणों के चलते इनके ये बिजनेस लगातार गिरावट की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अरिंदम चौधरी ने एक टीवी शो पर यह कहा था कि “आप मेरे कपड़े पहनने के तरीकों की आलोचना करेंगे तो मैं शायद आपसे कुछ न कहूं, लेकिन अगर आप मेरे बिज़नेस पर सवाल उठाएंगे तो मैं आप पर केस कर दूंगा।”