Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशमनोरंजनवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडिया
भारत की दीपिका चौरसिया ने लगातार 30 घंटे 33 मिनट तक अभिनय कर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की 25 वर्षीय दीपिका चौरसिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे समय तक लगातार अभिनय करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि दीपिका ने यह उपलब्धि 30 घंटे 33 मिनट तक लगातार अभिनय करते हुए प्राप्त की है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय दीपिका चौरसिया ने बताया कि शुरुआत से उनका रुझान अभिनय में था। प्रारंभिक पढ़ाई और इंदौर से फाइनेंस में एमबीए करने के बाद वह 2015 में दिल्ली आ गईं थीं और यहां से अभिनय का प्रशिक्षण लिया।
ग्रीन पार्क में रह रहीं दीपिका ने बताया कि ‘भारत का स्वर्णिम इतिहास एवं संस्कृति’ विषय पर उन्होंने 15 अगस्त को दोपहर 2:52 बजे से लेकर 16 अगस्त की रात 9:25 बजे तक लगातार 30 घंटे 33 मिनट तक अभिनय किया। इससे पहले इस तरह का कीर्तिमान चेन्नई में बना था, जिसमें एथैयराज कॉलेज फॉर वूमन की छात्राओं ने 28 घंटे 34 मिनट 43 सेकेंड तक सामूहिक रूप से अभिनय किया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के मुताबिक हर घंटे पांच मिनट का ब्रेक मिलता है, लेकिन दीपिका ने सिर्फ सात बार ही यह ब्रेक लिया था।
अपनी परफॉर्मेंस के बाद दीपिका ने कहा, ‘अभिनय के दौरान आखिरी ढाई घंटा काफी मुश्किल भरा रहा, लेकिन सामने बैठे मम्मी-पापा से मुझे ऊर्जा मिल रही थी। उन्हीं के आशीर्वाद की बदौलत यह संभव हो सका।’ दीपिका ने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने कॉफी और जूस पिया। एक बार एक रोटी खाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित दीपिका चौरसिया का कहना है कि वे लोकल को ग्लोबल बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में कपड़े, जूतों से लेकर हर एक सामान के ब्रांड उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर युवा विदेशी ब्रांड की तरफ भागते हैं। यह पूरी तरह गलत है।’