
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने तुर्की में वहां की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी, जिस पर भारत में बवाल हो गया है। सोशल मीडिया पर सोमवार से ही इस मुद्दे पर बहस चल रही है। इस मामले में अब बीजेपी नेता उमा भारती और विश्व हिंदू परिषद ने भी आमिर खान के तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि भारत और तुर्की के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं। ऐसे में आमिर खान का तुर्की की पहली महिला अमीन एर्दोगन से मुलाकात करना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर आमिर खान ट्रोलर्स का शिकार हो रहे हैं।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा, ‘यह शर्मनाक और दुखद है। वह फिल्म ऐक्टर हो सकते हैं। मेरे भी फेवरिट हैं लेकिन देश हमारे लिए सबसे फेवरिट है। उन्हें याद रखना चाहिए कि देश की अस्मिता के मामले में आप कोई लिबर्टी नहीं ले सकते हैं।’ विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले को लेकर आमिर खान पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कुछ अभिनेता नेता अपने आर्थिक हित साधने के लिए राष्ट्रीय हितों को परवान चढ़ाने में जुटे हैं। कुछ जाकर पाकिस्तान के बाजवा से गलबहियां करते हैं, तो कुछ जाकर तुर्की की फर्स्ट लेडी से उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।’ विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘यह तुर्की वही है न जिसने 370 हटाने का विरोध किया था, राम मंदिर का विरोध किया था, भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का निरर्थक प्रयास किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का विरोध किया था, क्या इनका आशीर्वाद ही बचा था तुम्हारे लिए?’
बता दें कि आमिर खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए भारत से तुर्की गए हुए हैं। वहां फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगे लेकिन इससे पहले ही वह विवादों के घेरे में हैं। 15 अगस्त की रात तुर्की की फर्स्ट लेडी राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी अमीन एर्दोगन ने ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद भारत में आमिर खान का विरोध शुरू हो गया।
I had the great pleasure of meeting @aamir_khan, the world-renowned Indian actor, filmmaker, and director, in Istanbul. I was happy to learn that Aamir decided to wrap up the shooting of his latest movie ‘Laal Singh Chaddha’ in different parts of Turkey. I look forward to it! pic.twitter.com/3rSCMmAOMW
— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020
आमिर से मुलाकात के बाद अमीन ने लिखा- ‘‘दुनियाभर में मशहूर भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर और डायरेक्टर आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए तैयार हूं।’’
Hindu + Muslim = Muslim
Yeh toh kattarpanthi hai,outcome of a marriage is not just a blend of genes and cultures but even religions. Bachchon ko Allah ki ebadat bhi seekhayein aur Shri Krishn ki Bhakti bhi, yehi secularism hai na? @aamir_khan https://t.co/qo1ZOLNR7K— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 17, 2020
बालिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने आमिर खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बच्चों को सिर्फ इस्लाम का पालन करना चाहिए। कंगना राणावत की टीम ने ट्विटर हैंडल पर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया। इसमें आमिर खान ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके बच्चे हिंदू होने के बावजूद सिर्फ इस्लाम का पालन करेंगे। कंगना राणावत की टीम ने इंटरव्यू लिंक शेयर कर आमिर खान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाया।
कगंना की टीम ने ट्विटर पर लिखा, ‘हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम ये तो कट्टरपंथी है, शादी का नतीजा सिर्फ जीन और संस्कृतियों का मिश्रण नहीं है बल्कि धर्मों का भी है। बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और श्रीकृष्ण की भक्ति भी, यही धर्मनिरेपक्षता है? आमिर खान’
Aamir khan is very intelligent man! He made a statement when he chose NOT to meet The Israeli PM Benjamin Netanyahu,
And he is again made a statement by meeting Turkey's First lady Emine Erdogan!
Well, India understands you better now, thank you for this clarity Mr #AmirKhan pic.twitter.com/8OAFrnMry3— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) August 17, 2020
सिंगर मालिनी अवस्थी ने आमिर खान पर तंज कसते हुए लिखा- आमिर बहुत इंटेलिजेंट हैं। जब उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से न मिलने का फैसला लिया, तब उन्होंने एक स्टेटमेंट को जन्म दिया। और अब उन्होंने फिर चर्चाओं को जन्म दिया है तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलकर। खैर भारत अब बहुत अच्छे से समझ चुका है। इस चैरिटी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया आमिर खान।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘‘आमिर खान स्वतंत्र नागरिक हैं। वे जिससे चाहें, उससे मिल सकते हैं। क्योंकि न तो वे हमारे राजदूत हैं, न सांसद हैं और न ही सरकारी अधिकारी। ऐसे में उन्हें किसी से मिलने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए।’’ हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट किया कि वे तुर्की का विरोध करते हैं। वहीं सिंघवी के इस ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आमिर को कुछ भी करने की पूरी स्वतंत्रता है। लेकिन क्या देश के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? आमिर आज जो भी हैं, वह भारतीयों के प्यार के कारण हैं। जबकि तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बोलता रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि आमिर के दिल में भारत बसता है, लेकिन वे तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात कैसे कर सकते हैं, जो कि वही तुर्की है, जिसने दिल्ली दंगों के दौरान कहा था कि भारत में मुसलमानों को प्रताड़ना दी जा रही है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं।यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी।