Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
उज्जैन में समर्थकों की लापरवाही से घायल होने से बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल होने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे, तभी उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस भगदड़ में सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रेलिंग टूटकर ढह गई।
रैलिंग गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ देर ठहरकर कार्यकर्ताओं का हाल-चाल पूछा और फिर आगे रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने स्वंय को गिरने से बचाने के लिए जैसे ही अपना हाथ रेलिंग पर रखा, रेलिंग सुरक्षाकर्मी का भार सहन नहीं कर पाई और ढह गई। गनीमत रही कि रेलिंग ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर नहीं गिरी। वह सीढ़ियों से उतरने के बाद उस जगह से कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जहां रेलिंग टूटकर गिरी। इस घटना के बाद उन्होंने कुछ देर वहीं रुककर सबका कुशलक्षेम पूछा, इसके बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए। बता दें कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ मिलकर मैंने अपने आप को भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के सुपुर्द कर दिया है।