Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश में 13 साल की दलित बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, दुष्कर्मियों ने बच्ची की जीभ काटकर आंखें फोड़ दी थी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेशक प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का डर होने का दावा करते हों। किन्तु समाज में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे जघन्य अपराधों की संख्या को देखते हुए योगी सरकार असहाय नजर आती है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ अपराधियों ने गैंगरेप करने के बाद उसकी आंखें फोड़ दी। इन जानवरों का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो उन्होंने बच्ची की जीभ काटते हुए उसके गले में फंदा डालकर उसे खेतों में भी घसीटा। जिसके बाद नाबालिग बच्ची ने दम तोड़ दिया।
लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली यह 13 साल की मासूम बच्ची 14 अगस्त को अपने घर से शौच के लिए खेतों में गई हुई थी। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ वहीं खेत में रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। रेप करने के बाद उसकी आंख फोड़कर उसकी जुबान काट दी गई और उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटा गया। बाद में आरोपी मासूम बच्ची के शव को गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गए।
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देर रात तक जब बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। पुलिस की टीम के साथ परिजन मासूम बच्ची की तलाश करते हुए खेतों में पहुंचे, तभी गन्ने के खेत में मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ।
मृत बच्ची के परिजनों द्वारा गांव के ही रहने वाले संतोष यादव और संजय गौतम पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ नाबालिग बच्ची की हत्या और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही NSA के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और उसके बाद की गई हैवानियत की बात भी सामने आई है। बच्ची का शव जिस खेत में मिला है,वह आरोपियों में से एक का है।
धौरहरा के सीओ अभिषेक प्रताप ने बताया कि “ईसानगर थानाक्षेत्र के पकरिया गांव में नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उसकी गला घोंटकर हत्या हुई है।”
इस घटना के सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग।”