Breaking NewsLife StyleTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

वैश्विक स्तर पर आतंक फैलाते हुए कोरोना वायरस जब भारत में दस्तक दे चुका था और भारत सरकार ने देशभर में जब पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया था, तब रोज शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल देशवासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव और लॉकडाउन के बारे में दिशानिर्देश बताते थे। अब वही अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Dear All,Just to inform that I have tested positive for Covid 19 and initiating home isolation as per guidelines. Requesting all my friends, colleagues for self monitoring. Contact tracing will be done by Health Team. Hoping to see everyone soon.
— lavagarwal (@lavagarwal) August 14, 2020
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने खुद ट्विट करते हुए यह जानकारी दी है कि “डियर ऑल, आप सभी को सूचित करता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। दिशानिर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हूं। मैं अपने सभी दोस्तों एवं सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं की देखभाल करें। स्वास्थ्य टीम की ओर से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा। जल्द मुलाकात होगी”।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर यह जानकारी खुद साझा की। गृहमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया है, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ।