Breaking NewsTop Newsगुजरातदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

लगातार 7वीं बार तिरंगा फहराते हुए पूर्व पीएम वाजपेई से आगे निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से तिरंगा फहराते हुए एक विशेष उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले से 7वीं बार तिरंगा फहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 के बीच 6 बार तिरंगा फहराने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं। श्री वाजपेयी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे लेकिन उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पायी थी और उन्हें तिरंगा झंडा फहराने का अवसर नहीं मिल पाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 2014 में लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छठवीं बार तिरंगा झंडा फहराकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली थी। गौरतलब है कि इस बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7वीं बार तिरंगा झंडा फहराते हुए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।


“पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी” (फाइल फोटो)

स्वतंत्र भारत के इतिहास की बात की जाए तो देश में सबसे अधिक बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के नाम है। उन्होंने सर्वाधिक 17 बार लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराया है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री पं० नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। प० नेहरू के बाद उनकी बेटी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तथा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 के दौरान प्रधानमंत्री रही। इन दो अवधि में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 16 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। तीसरे नंबर पर डॉ० मनमोहन सिंह हैं जिन्होंने 10 बार लालकिले पर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्र को संबोधित किया है। डॉ० सिंह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक प्रधानमंत्री रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 13 अगस्त को बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। किंतु आज गुरुवार 13 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेई को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close