Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीति
पीएम मोदी बने सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार 13 अगस्त 2020 को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का रेकॉर्ड कायम किया। वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। पीएम मोदी ने गुरुवार को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने।अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं ।
बात अगर सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने की करें तो यह रेकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है। वह 16 वर्ष 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे। दूसरे नंबर पर उनकी बेटी इंदिरा गांधी हैं जो 15 वर्ष 350 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
Thanks sir