Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, भूमि पूजन में पीएम मोदी के साथ हुए थे शामिल

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो मथुरा में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। गुरुवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर ट्विट किया।
.@ShriRamTeerth के अध्यक्ष पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई।
उन्हें त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता की है।
प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2020
जानकारी के मुताबिक, महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन लगा दिया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे में मथुरा के जिलाधिकारी और मेदांता अस्पताल के डॉक्टर त्रेहान से बात की है।
5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास
कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्य गोपाल दास श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर उपस्थित थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष भी हैं। जन्माष्टमी के मौके पर वो बुधवार रात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। महंत नृत्य गोपाल दास हर साल इस समारोह में शामिल होते हैं।