Breaking NewsTop Newsदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
दोबारा मां बनने वाली हैं करीना कपूर ख़ान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिर से मां बनने वाली हैं। पटौदी खानदान की बहू करीना और नवाब सैफ अली खान बेबी नं 2 के वेलकम के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना और सैफ दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। परिवार और करीबी दोस्तों को इस बात की जानकारी है। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक करीना और सैफ ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि दोनों फिर से माता-पिता बनने वाले हैं।
गौरतलब है कि करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी। शादी के लगभग चार साल बाद दिसंबर 2016 में बेटे तैमूर का जन्म हुआ था। अक्सर तैमूर की क्यूट फोटोज़ सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं।
करीना कपूर खान अगली फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा करीना कपूर, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ में भी नजर आने वाली हैं।