Breaking NewsTop Newsक्राइमराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कांग्रेस विधायक के भतीजे की फेसबुक पोस्ट के बाद बेंगलुरू में भड़का दंगा !

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मंगलवार की रात भारी हिंसा हुई। बड़े स्तर पर फैली आगजनी, तोड़फोड़ को काबू करने के लिए कर्नाटक पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। फायरिंग में दो लोगों के मरने की खबर है। वहीं एक अन्य शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरु में भड़की इस हिंसा में एसीपी समेत 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। बताया जा रहा है कि यह बवाल सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट शेयर करने को लेकर हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर कथित भड़काऊ पोस्ट लगाई थी। हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट भी कर दी गई। परंतु इस कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरू स्थित आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आगजनी भी की गई है। मंगलवार रात लगभग 9 बजे से भारी संख्या में उपद्रवी विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र होने लगे थे। दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर विधायक के घर पर हमला बोल दिया तथा पुलिस थाने पर भी तोड़फोड़ की। विधायक के घर और बाहर खड़ीं लगभग 30 से ज्यादा कारों को आग के हवाले कर दिया गया तथा विधायक के घर में भी आग लगा दी गई। थाने को भी आग के हवाले कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में भी लिया है। उच्च स्तरीय बैठक के बाद रात को 3 बजे के बाद ही अधिकारियों ने शहर में धारा 144 लागू कर दी। डीजे हल्ली और केजी हल्ली दो थानांतर्गत इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया। रात में ही विधायक के भतीजे ने पोस्ट डिलीट कर दी थी और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बवाल किसी भी समस्या का हल नहीं है। विधायक के आवास पर एक्सट्रा फोर्स को तैनात किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि यह प्लान्ड दंगा था। सोशल मीडिया पोस्ट के एक घंटे बाद ही हजारों लोग इकट्ठा हो गए और वाहनों में आग भी लगा दी। यह एक संगठित घटना था।

इस घटनाक्रम पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी०एस०येदियुरप्पा ने कहा है,’अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार संभव कार्रवाई कर रही है। पत्रकारों, पुलिस और जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”बैंगलोर के कावल बायसांद्रा में दंगे, एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना है। हम सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। कृपया हिंसा का सहारा न लें और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट न करें।”

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने एक वीडियो जारी करते हुए कन्नड भाषा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उक्त भाषण के अनुवाद के मुताबिक श्रीनिवास मूर्ति ने कहा, ”मैं अपने मुस्लिम मित्रों से अनुरोध करता हूं कि कुछ बदमाशों की गलती के लिए लड़ाई नहीं करें। हम भाई हैं। जिसने भी गलती की है, उसे कानूनी तौर पर सबक सिखाएं। हम भी आपके साथ खड़े रहेंगे। जिसने भी गलती की है, हम उन्हें सबक सिखाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

सद्भावना यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और अन्य मस्जिदों से जुड़े लोगों ने बेंगलुरू के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार के खिलाफ कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मामला दर्ज कराया है। इनका आरोप है कि विधायक के भतीजे ने पैगम्बर मुहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया है।

चामराजपेट के विधायक जमीर अहमद खान ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कावल बायसांद्रा में होने वाली घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। मैं सभी से शांत रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने का भी अनुरोध करता हूं।”

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close