Breaking NewsTop Newsदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

कुछ दिन से बॉलीवुड के साथ अभिनेता संजय दत्त के फैन्स में चर्चा चल रही है कि संजय दत्त की तबियत खराब चल रही है। अभिनेता हस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल से इलाज करा कर संजय दत्त हाल ही में डिस्चार्ज हुए थे। जानकारी के मुताबिक, फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए संजय दत्त के फैन्स को जानकारी दी है कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था। लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उस पानी को निकाला गया और फिर से टेस्ट करने पर उन्हें थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर मालूम चला है।

अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने ट्वीट कर लिखा, ‘संजय सर, लंग कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं। सर, जल्दी ठीक होकर वापस आइए। यह साल हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है?’

संजय दत्त थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर से पीड़ित होने की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए से फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा।

बता दें कि दत्त परिवार में संजय दत्त से पहले उनकी मां नरगिस दत्त को ब्लड कैंसर था और पहली पत्नी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं, जिसके चलते दोनों का निधन हुआ था।

अपनी मां नरगिस दत्त के साथ अभिनेता संजय दत्त

कैंसर पेशेंट्स के लिए नरगिस की याद में 1982 में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन बनाया गया था। संजय दत्त की पत्नी मान्यता और बच्चे शाहरान और इक्रा, मार्च के महीने से ही दुबई में फंसे हैं। लॉकडाउन के कारण उन्हें वहीं रुकना पड़ गया था।

संजय दत्त ‘KGF: चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में संजू बाबा के जन्मदिन पर उनकी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। वह फिल्म में अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाक के बीच हुई लड़ाई पर आधारित बताई जा रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी।

कैंसर की जंग से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा

बेहद गंभीर बीमारी कैंसर की जंग से बॉलीवुड भी नहीं बचा है। कोई कलाकार इस जंग को जीत गया तो किसी ने कैंसर के चलते अपनी जान गवां दी। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, अभिनेता फिरोज खान, मशहूर एक्टर विनोद खन्ना, मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त, रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हुए अभिनेता श्याम सुंदर कलानी, ‘रामायण’ में मेघनाथ की भूमिका निभाने वाले एक्टर विजय अरोड़ा नामक कलाकार कैंसर से लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।
बर्फी, मर्डर और गैंगस्टर जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु ब्लड कैंसर, टीवी होस्ट और एक्ट्रेस लीज़ा रे प्लाज्मा सेल्स कैंसर, अभिनेत्री मनीषा कोइराला ओवरियन कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी इस ख़तरनाक बीमारी से जीतने में सफल रहे हैं और आज एक प्रेरणादायक जीवन जी रहे हैं।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close