Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने BSNL कर्मचारियों को बताया गद्दार

नेताओं और अभिनेताओं द्वारा अक्सर विवादित बयान दिए जाते रहे हैं। अब बीजेपी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कर्मचारियों को गद्दार कह दिया है। 

बीजेपी सांसद ने कहा कि एक प्रसिद्ध सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारी गद्दार हैं, जो एक कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए काम नहीं करना चाहते हैं।

बता दें कि बीजेपी सांसद ने यह बयान उत्तरा कन्नड़ जिले के कुमता में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। सांसद हेगड़े ने कहा, “सरकार ने पैसा दिया है, लोगों को सेवाओं की आवश्यकता है और ये बुनियादी ढांचा है। फिर भी, बीएसएनएल कर्मचारी काम नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते है और इसीलिए उन्होंने धन और प्रौद्योगिकी प्रदान की है। फिर भी, वे काम करने को तैयार नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण करके फर्म की मरम्मत करेगी। अपने बयान में सांसद हेगड़े ने कहा कि बीएसएनएल पूरे देश के लिए एक काला धब्बा बन गया है और हम इसे खत्म कर देंगे। भाजपा सांसद के इस बयान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिससे मोदी सरकार के प्रति केंद्रीय कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके सांसद अनंत हेगड़े पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2020 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को ड्रामा करार दिया था। इसके बाद उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी का सामना करना पड़ा था और पार्टी ने उन्हें माफी मांगने को कहा था।

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने घाटे में कमी लाने के लिए अपने कर्मचारियों को ‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति’ का मौका दिया है। 50 साल की आयु पूरी कर चुके या उससे अधिक उम्र के बीएसएनएल के सभी नियमित और स्थाई कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन देने के पात्र हैं। कंपनी को उम्मीद है कि करीब 80,000 कर्मचारी वीआरएस चुन सकते हैं। महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने भी कर्मचारियों को यह विकल्प दिया है। वित्त वर्ष 2018-19 में BSNL का कुल रेवेन्यू 19,321 करोड़ रुपए था, जबकि उसे 14,904 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। तब बीएसएनएल के पास कुल संपत्ति 1.16 लाख करोड़ रुपए के करीब थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close