Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशवायरलसाहित्यसोशल मीडिया
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, ट्विट कर की विशेष अपील

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
बता दें कि राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’ उन्होंने ट्वीट में अपने फैन्स से गुहार लगाते हुए कहा, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।