Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडिया
‘भाभी जी’ पापड़ से कोरोना भगाने वाले बीजेपी मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी हुआ कोरोना

आम जनता को संक्रमित करते हुए कोरोना वायरस अब जनता के प्रतिनिधियों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के घाटमपुर की विधायक एवं प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का पिछले रविवार को कोरोना के कारण ही निधन हो चुका है। कल केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी देर शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देने के लिए खुद ट्वीट किया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- “कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया और पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है लेकिन चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।”
केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पिछले महीने ‘भाभी जी’ पापड़ लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे। दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक निजी कंपनी के लिए लॉन्चिंग विज्ञापन करते हुए कह रहे थे कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह ‘भाभी जी’ पापड़ लोगों को मदद पहुंचाएगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने बीजेपी नेता का खूब मजाक उड़ाया था।