Breaking NewsTop Newsदेशप्रदेशविदेश
केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमानक्षतिग्रस्त, 180 से ज्यादा यात्री थे सवार

केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया है.
जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया.
रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ. केरल में इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है.
#केरल में बड़ा विमान हादसा. एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान फिसला. विमान के दो टुकड़े हुए. 180 से ज़्यादा यात्री सवार थे. भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा. दुबई से आ रहा था विमान.#AirIndia pic.twitter.com/MD2gaUrHaf
— Samay Bharat (@SamayBharat) August 7, 2020
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है. एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
खबर में अपडेट जारी हैं…