Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीप्रदेशराजनीति
Trending

किसानों के लिये मोदी सरकार ने शुरु की ‘Kisan Rail’ आज से पटरियों पर दौड़ेगी

मोदी सरकार 7 अगस्त यानी आज से किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, दरअसल देश की पहली किसान रेल (Kisan Rail) आज शुरू हो रही है. ये ट्रेन आज महाराष्ट्र से शुरू होगी. और बिहार तक जाएगी. इस बीच ये ट्रेन कई राज्यों से होकर गुजरेगी. किसान रेल पूरी पार्सल ट्रेन होगी, जिसमें किसानों का अनाज, फल, सब्जियां आदि लाने और ले जाया जाएगा. अब तक फल सब्जी आदि एक जगह से दूसरी जगह सड़क से होते हुए ट्रकों में जाता है, इसमें ज़रूरत से ज्यादा वक़्त लगता है. तब तक फल सब्जी खराब होने और नुकसान होने का खतरा रहता है. जिसके कारण मोदी सरकार ने किसानों के लिये ये विशेष ट्रेन चलाने का विचार किया ।

इस तरह की ट्रेन चलाने की घोषणा एक साल पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने की थी। घोषणा के अनुसार अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) आज से ये ट्रेन चलाने जा रहा है. देश के कई राज्यों के किसानों का इस ट्रेन से सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।

किसान रेल की शुरुआत महाराष्ट्र (Maharashtra) और बिहार (Bihar) के बीच होगी. ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन (Devlali Railway Station) से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) तक चलेगी. महाराष्ट्र के देववाली स्टेशन से बिहार के दानापुर स्टेशन तक ये ट्रेन 1519 किमी का सफर तय करेगी. इतना सफ़र तय करने में इस ट्रेन को 32 घंटे लगेंगे.

इस ट्रेन का किसानों पर क्या असर पड़ना है, ये वक्त बतायेगा पर अभी तक लोग मोदी सरकार की किसान रेल  (Kishan Rail ) की तारीफ कर रहे हैं ।

ये ट्रेन महाराष्ट्र से शुरू होकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार पहुंचेगी. इस बीच ये ट्रेन कई स्टेशन पर रुकेगी. महाराष्ट्र के देवलाली से चलकर मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी , मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर (बिहार) पहुंचेगी.

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close