Breaking NewsTop Newsक्राइमनई दिल्लीवायरलविदेशसोशल मीडिया

सुप्रीम कोर्ट में भगौड़े विजय माल्या की फाइल से दस्तावेज मिले गायब, सुनवाई स्थगित

विभिन्न बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये लेकर विदेश भागने वाले राज्यसभा सांसद और बिजनेसमैन विजय माल्या के मामले से संबंधित एक दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट की फाइलों से गायब हो गया है। जानकारी के मुताबिक, यह 14 जुलाई, 2017 के फैसले के खिलाफ भगौड़े विजय माल्या द्वारा दाखिल एक पुनर्विचार याचिका पर जस्टिस यू.यू. ललित और अशोक भूषण की पीठ सुनवाई कर रही थी, जिसमें विजय माल्या को बार-बार निर्देश देने के बावजूद बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने के लिए अवमानना का दोषी पाया गया था, हालांकि उन्होंने अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर ट्रांसफर किया था। सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या की एक फाइल से दस्तावेज गायब मिलने पर पुनर्विचार याचिका के लिए सुनवाई 20 अगस्त तक स्थगित कर दी है।

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रजिस्ट्री से यह भी पूछा था कि विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका को सुनवाई के लिए लगाने में तीन साल की देरी क्यों हुई है। शीर्ष अदालत की पीठ एक हस्तक्षेप आवेदन पर जवाब की तलाश में थी, कि अचानक मालूम पड़ा कि मामले से संबंधित जरूरी कागजात फाइल से ही गायब हो गया है। मामले में शामिल पक्षों ने नई प्रतियां दाखिल करने के लिए और समय मांगा। 19 जून को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 3 वर्षों से सूचीबद्ध बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने के मामले में मई 2017 की सजा के खिलाफ विजय माल्या की अपील के बारे में अपनी रजिस्ट्री से स्पष्टीकरण मांगा था। मई 2017 में, शीर्ष अदालत ने उन्हें अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर ट्रांसफर करने के लिए अदालत की अवमानना करने का दोषी ठहराया,और उसे सजा पर बहस करने के लिए 10 जुलाई को उपस्थित होने का आदेश दिया था। आज की सुनवाई में दस्तावेज गुम हो जाने के कारण इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई और सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई को 14 दिनों के लिए टाल दिया है।

गौरतलब है कि बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। विजय माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था। भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी अदालती लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close