Breaking NewsTop Newsदेशप्रदेशराजस्थान
Trending

मुगलकाल में बनाये गए थे जबरन हिन्दू से मुस्लिम, अब राम मंदिर शिलान्यास के बाद फिर बने हिन्दू ।

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण से सारा देश राममय हो गया ।  इसका असर राजस्थान के बाड़मेर जिले भी रहा जिसके चलते  में  बाड़मेर के पायला कल्ला पंचायत समिति के मोतीसरा गांव में रहने वाले 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म  ग्रहण कर लिया। ये परिवार पिछले कई बरसों से हिंदू रीति रिवाजों का पालन कर रहे थेऔर हर वर्ष अपने घरों में हिंदू त्‍योहारों को ही मनाते थे।
जब देश राम भक्ति में सराबोर था तो इन्होनें भी राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के शिलान्यास के समारोह के अवसर पर हवन पूजा पाठ का प्रोग्राम रखा और हिंदू संस्कृति का पालन करते हुए  अपनी स्वेच्छा से घर वापसी कर ली है।

हिन्‍दू धर्म अपनाने वाले सुभनराम ने बताया कि मुगल काल में मुस्लिमों ने हमारे पूर्वजों को डरा धमकाकर मुस्लिम बनाया था, लेकिन हम हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते थे. लिहाजा, मुस्लिम हमसे दूरी रखते हैं. बकौल सुभनराम इतिहास की जानकारी होने के बाद हमने इस चीज के ऊपर गौर किया कि हम हिंदू हैं और हमें वापस हिंदू धर्म में जाना चाहिए. हमारे रीति रिवाज पूरे हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं. इसी के बाद पूरे परिवार ने हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई. फिर घर पर हवन यज्ञ करवाकर जनेऊ पहनकर परिवार के सभी 250 सदस्यों ने फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली है.

उन्होंने राम मंदिर के शिलान्यास पर खुशी जताते हुए कहा है कि हमें बहुत खुशी हुई और हमने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर हवन का प्रोग्राम रखा । इन परिवारों के हिन्दू धर्म में बापसी करने के बाद क्षेत्र के हिन्दू परिवारों ने भी इनका स्वागत किया और इनके इस कार्य की सराहना की ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close