Top Newsदेशवायरलसोशल मीडिया

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन विराट कोहली की फैन्स ने लगाई क्लास

फैन्स के लिये क्रिकेटर एक अवतार पुरुष के रुप में होते हैं, एक क्रिकेटर जो करता है, उसके प्रशंसक भी उसी को फॉलो करने लगते हैं । लेकिन जब इन फैन्स की भावनाएँ आहत होतीं हैं तो इन अवातर पुरुष क्रिकेटरों को ट्रॉल भी होना पड़ता है यानी उनके गुस्से का भी सामना करना पड़ता है ।

ताजा उदहारण विराट कोहली का है, दर असल कल देश भर में राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न था । सारा भारत ही नहीं विश्व में भी जहाँ हिन्दू समाज रहता है वहाँ भी राम नाम के जयकारे सुनाई दे रहे थे । वहीं इतने बड़े उत्सव के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान कोहली ने इस पर्व पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिस पर उन्हें ट्रॉल पड़ा । ट्विटर यूज़र ने उनकी इस मद्दे पर जमकर क्लास ली ।

जिसके कारण ट्वीटर पर विराट कोहली ट्रेंड करते रहे, फैन्स ने उनके पुराने ट्वीट साझा करते हुए उनकी जमकर खबर ली ।

वहीं एक यूज़र ने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरीया का ट्वीट शेयर करते हुए दानिश को विराट कोहली और इरफ़ान पठान से अच्छा बताया ।

आप इस मामले को कैसे देखते हैं हमें कमेंट कर जरुर बतायें ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close