Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजस्थानवायरलसिनेमासोशल मीडिया

मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही मॉडल ऐश्वर्या ने यूपीएससी में हासिल की 93वीं रैंक

Union Public Service Commission परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित होने के बाद हर कोई टॉपर अभ्यर्थियों की चर्चा कर रहा है। लेकिन एक सफल अभ्यर्थी ऐसी भी है जिसके बारे में कहा जा सकता है कि भारत में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाली अब तक की यह पहली अभ्यर्थी हो। बता दें कि फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं मॉडल ऐश्वर्या श्योराण ने सिविल सेवा परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करते हुए एक इतिहास रच दिया है।


सामान्यतः माना जाता है कि मॉडलिंग में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवा फैशन, बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाने का प्रयास करते हैं। किंतु ऐश्वर्या श्योराण ने मॉडलिंग के क्षेत्र से होते हुए प्रशासनिक सेवा में दस्तक दी है। फेमिना इंडिया ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में जानकारी दी है कि , ‘एश्वेर्या श्योराण, फेमिना मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट, कैंपस प्रिंसेस दिल्ली 2016 , फ्रेशफेस की विजेता दिल्ली 2015 ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया स्तर पर 93वी रैंक हासिल करते हुए हमें गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।’ 

जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई नई दिल्ली से की है। उन्होंने संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी में हेडगर्ल रहते हुए एकेडमिक 97.5% के साथ टॉप किया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने दिल्ली के फेमस श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की।


बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के गांव चुबकिया ताल की ऐश्वर्या श्योराण वर्ष 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेशफेस भी रह चुकी हैं। मात्र 19 वर्ष की उम्र में ऐश्वर्या मॉडलिंग की दुनिया में आ गई थी। 2015 में मिस दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं।

वर्ष 2016 में मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक जोकि देश का सबसे बड़ा फैशन शो है। जिसमें ऐश्वर्या देश के जाने-माने मॉडल्स के साथ एकमात्र न्यू मॉडल होते हुए रैंप वॉक कर चुकी हैं। ऐश्वर्या मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। 2018 में आईआईएम इंदौर में चयन हुआ था मगर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित रहा।

बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया स्तर पर 93वी रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल हैं जो कि करीमनगर, तेलंगाना में तैनात हैं। ऐश्वर्या के पिता अजय कुमार 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हैं। मुंबई में रह रहे परिवार में ऐश्वर्या की माता सुमन गृहणी हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close