Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेशवायरलसोशल मीडिया
16 अगस्त से खुलेंगे माता वैष्णो देवी के द्वार

कोरोना वायरस के चलते देश भर में मार्च महीने में लॉकडाउन लागू किया गया था। अब धीरे-धीरे स्थिति का आंकलन करते हुए देश में अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बता दें कि देश में अनलॉक-3 के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए माता वैष्णो के दरबार खोलने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने प्रदेश में बंद किए गए सभी धार्मिक स्थलों को 16 अगस्त से खोलने का फैसला किया है। हालांकि प्रशासन ने आदेश में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने की तारीख का कोई जिक्र नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसी दिन से श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ यात्रा शुरू की जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि 16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने का फैसला किया गया है। हालांकि, अभी धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न हो। वहीं, यात्रा और धार्मिक स्थलों के लिए अलग से दिशा निर्देश (एसओपी) जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा 19 मार्च को बंद की गई थी। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक धार्मिक जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं होगी।
देश में इस समय 18 लाख से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी हैं, जिनमें से 12 लाख से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 6 लाख के आसपास ही हैं। मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 66 फीसद पर पहुंच गया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।