Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशराजनीति
Trending
सदियों की आस पूरी होने का आनंद है श्री राम मंदिर का निर्माण- मोहन भागवत

492 साल बाद अयोध्या में फिर से राम मंदिर बनने शुरु हुआ है। आज यानी 5अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि पूजन करके इसकी शुरुआत की । वहीं, 30 साल 8 महीने 27 दिन बाद ये दूसरा मौका होगा, जब राम मंदिर के लिए शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजुद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व संघ प्रमुख बाला साहब देवरस जी ने राम मंदिर आंदोलन के पहले ही बताया था कि 20-30 साल काम करने के बाद ये सफल होगा, हमने इस दिशा में प्रयास किये, बलिदान किये इसका सम्पूर्ण आनंद है ।
इसके साथ ही उन्होनें कहा कि सब राम के सब में राम है, हिन्दू धर्म सबको अपना मानने वाला धर्म है। इसी के साथ उन्होनें यह भी कहा कि सदियों की आस पूरी होने का आनंद है श्री राम मंदिर का निर्माण ।भव्य मंदिर बनाने का कार्य देश में एक और मंदिर बनाने जैसा नहीं है ।