Breaking NewsTop Newsदेश
धोती, कुर्ता पहन लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पीएम मोदी राजधानी दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। पीएम की वेशभूषा भी श्री राम के रंग में रग चुकी है। आम तौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम धोती और सुनहरा कुर्ता पहनकर रवाना हुए हैं। सुबह 11.30 बजे वह भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे।
PM @narendramodi leaves for Ayodhya. pic.twitter.com/gIPyz7HCJJ
— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020
पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने पीएम अपने विशेष विमान में सवार हुए। पीएम ने इस विशेष आयोजन के लिए कपड़े भी विशेष पहने हैं। हिंदू धर्म में सुनहरा और पीतांबर रंग को बहुत शुभ माना जाता है। पीएम के ड्रेस को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी की इस विशेष ड्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं और लोग उनकी तस्वीरों को साझा कर रहे हैं ।