Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीवायरलविदेश

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में अतिथियों को भेंट किया जाएगा यह विशेष चांदी का सिक्का

अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 175 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है।

विश्व स्तर पर चर्चा में बने हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से चांदी के सिक्के भेंट किए जाएंगे, ताकि यह विशेष दिन उनके जीवन में यादगार बना रहे।

बता दें कि आज अयोध्या में कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को भेंट किए जाने वाले इन चांदी के इन सिक्कों के एक तरफ राम दरबार व दूसरी तरह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न प्रिंट किया है। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट किया है कि सम्पूर्ण भारत से 36 परंपराओं के 135 संत-महात्माओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाले श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

इस समारोह के लिए करीब सवा लाख लड्डू बनाए गए हैं जो प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे। देश भर के 2000 से अधिक तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 100 से अधिक नदियों और कुंडों का जल श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या लाया गया है।

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण कार्ड

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास 1989 में ही हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन के साथ ईंट रखकर निर्माण कार्य की शुरूआत की जाएगी। पूर्व उप-प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close