Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास से पूर्व ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भड़काऊ बयान ।

आज प्रभू श्री राम मंदिर के शिलान्यास का दिन है इस दिन भी इस लॉ बोर्ड ने वही किया जिसके लिये वह जाना जाता है ।दरअसल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक आधिकारिक ट्वीट करते हुए श्री राम मंदिर शिलान्यास का विरोध किया और बाबरी मस्जिद का समर्थन किया ।
इस ट्वीट में लिखा गया कि “#BabriMasjid थी और हमेशा एक मस्जिद होगी। #HagiaSophia हमारे लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर भूमि का पुनर्निर्धारण निर्णय इसे बदल नहीं सकता है। दिल टूटने की जरूरत नहीं है। स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।”
#BabriMasjid was and will always be a Masjid. #HagiaSophia is a great example for us. Usurpation of the land by an unjust, oppressive, shameful and majority appeasing judgment can't change it's status. No need to be heartbroken. Situations don't last forever.#ItsPolitics pic.twitter.com/nTOig7Mjx6
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) August 4, 2020
इस ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का खुलकर अवमानना की गई जिसने वर्षों से लंबित भगवान राम के मंदिर पर निष्पक्ष फैसला दिया था। इस ट्वीट में ‘हागिया सोफिया का उदाहरण दिया गया। बतादें हागिया एक ऐतिहासिक पुरानी इमारत थी जो पहले चर्च होती थी, फिर इसे म्यूजियम में परिवर्तित किया गया और फिर सरकार ने इसे मस्जिद घोषित कर दिया था ।
वहीं इस ट्वीट के जबाव में जो ट्वीट आये वह बेहद ही घटिया शर्मनाक रहे जो खुलकर देश में दंगे कराने की धमकी देने वाले हैं। समय भारत एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते ऐसे ट्वीट आपको नहीं दिखा सकता ।