Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

यूपीएससी 2019 में सोनीपत (हरियाणा) के प्रदीप सिंह ने किया टॉप

Union Public Service Commission 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। बता दें कि इस परीक्षा में सोनीपत के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। जतिन किशोर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है और लड़कियों में टॉप करने वाली प्रतिभा वर्मा ओवरऑल सूची में तीसरे स्थान पर रहीं हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को यूपीएससी ने सफल परीक्षार्थियों के केवल नामों की सूची जारी की है। इससे टॉपर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ गलतफहमी बनी हुई है। यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह सोनीपत(हरियाणा) के तेवड़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रदीप के पिता सुखबीर सिंह एक किसान हैं। प्रदीप सिंह का यह चौथा प्रयास था। इससे पहले 2018 के यूपीएससी एग्जाम में 260 रैंक हासिल की थी तथा बिहार के मीरगंज थाना क्षेत्र प्रमाणपट्टी गांव के प्रदीप सिंह ने यूपीएससी-2019 में 26वीं रैंक हासिल की है। बिहार निवासी प्रदीप सिंह के पिता मनोज सिंह इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं।

यूपीएससी 2019 में कुल 829 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिनमें जनरल कैटेगरी में 304, ईडब्ल्यूएस में 78, एससी में 129, एसटी में 67, ओबीसी श्रेणी में 251अभ्यर्थी हैं। बता दें कि टॉप 25 अभ्यर्थियों में कुल 11 लड़कियां शामिल हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close