Life StyleTop Newsसोशल मीडिया
Women ( Breaking the glass ceiling ) पर Ansh Foundation ने आयोजित वेबिनार

अंश फाउंडेशन द्वारा ” Women – Breaking the glass ceiling” पर शाम 6.00 बजे फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसकी वक्ता दिल्ली हाइकोर्ट वकील एवं सोशल अम्ब्रेला फाउंडेशन की निदेशक भावना बजाज जी रहीं ।
भावना जी संविधान की अच्छी जानकार होने के साथ प्रसिद्ध समाजसेविका भी है । जो महिलाओं के अधिकार से जुड़े वेबिनार या जागरूकता के कार्य नियमित रूप से करती रहती है । इस सेशन में भी उन्होंने महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया और इस बात पर विशेष बल दिया कि महिलाओं को इन अधिकारों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है । सेशन के दौरान भावना जी ने समानता , घरेलू हिंसा से जुड़े कई मुद्दों पर बात की । कई उदाहरणों के साथ उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार का ज्ञान कराया । इस बात पर विशेष बल दिया कि अगर आप खुद के लिए नही लड़ सकते तो कोई दूसरा आपके लिए बोलने तक नही आएगा ।
इस सेशन में अधिक मात्रा में महिलाओं की भागीदारी रही यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा । अंश फाउंडेशन द्वारा उनके फेसबुक पेज समय समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन कराया जाता है । जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके ।